मुजफ्फरनगर के इस बैंक में निकले नोट, मैनेजर पर दर्ज हो गया मुकदमा, यहां जानें विस्तार से

Notes found in this bank of Muzaffarnagar, case filed against the manager, know here in detail
Notes found in this bank of Muzaffarnagar, case filed against the manager, know here in detail
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खजाने से जाली नोट बरामद हुए हैं। इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर ने पीएनबी नई मंडी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नोट छापने वाले प्रेस देवास और नासिक सहित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) नई मंडी शाखा के करंसी चेस्ट में 50-50 के जाली नोट जमा कराने का मामला सामने आया है। पीएनबी (PNB) नई मंडी से जब कैश मेरठ करेंसी चेस्ट ले जाया गया तो वहां पर जांच के दौरान इन नोटों को जमा करने से मना कर दिया गया।

पीएनबी करंसी चेस्ट में जाली नोट आने से बैंक अधिकारियों में डर का माहौल है। जिसकी जानकारी रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) कानपुर शाखा को दी गई। जिसके बाद सभी नोटों को एकत्र कर अलग कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली विजेंद्र रावत ने बताया कि जाली नोट पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी शाखा के खजाने में पकड़े गए हैं। बैंक अधिकारियों ने पूरा मामला रिजर्व बैंक को अवगत कराते हुए एनसीआरबी की साइट पर भी अपलोड कर दिया है।

पीएनबी नई मंडी शाखा प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज

जाली करेंसी नोट सामने आने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर प्रणीत प्रिंजला ने नई मंडी कोतवाली में पीएनबी नई मंडी शाखा मैनेजर (अज्ञात) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।