मुजफ्फरनगर में पति के फैसले के खिलाफ बुलाई पंचायत, खाप चौधरी पहुंचे

Panchayat convened against husband's decision in Muzaffarnagar, Khap Chaudhary reached
Panchayat convened against husband's decision in Muzaffarnagar, Khap Chaudhary reached
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना क्षेत्र के खेड़ी गनी गांव में एक व्यक्ति की पत्नी ने पति के फैसले के खिलाफ पंचायत बुलाई। महिला ने कहा कि पैतृक जमीन बेटे को न देकर ट्रस्ट को दान कर दी है, जो समाजहित में नहीं है। पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत समेत खाप चौधरियों ने दोनों को समझाकर सुलह कराने का प्रयास किया।

यह है मामला

खेड़ी गनी गांव निवासी व्यक्ति की शादी कई वर्ष पूर्व बागपत जिले के गांव निवासी महिला से हुई थी। दंपती के बेटा और बेटी है। विवाह के कुछ समय पश्चात आपसी मतभेद के कारण महिला बेटे को लेकर मायके चली गई थी और बेटी पिता के पास रह गई थी। बेटी की शादी करने के बाद ग्रामीण ने पैतृक जमीन लड़के को देने के बजाए ट्रस्ट को दान कर दिया। इसी बात को लेकर महिला ने रविवार को मायके से खेड़ी गनी गांव पहुंचकर स्कूल प्रांगण में पंचायत रखी। पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत, गठवाला खाप चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह, थांबेदार श्याम सिंह बहावड़ी, ग्राम प्रधान ऋषिपाल सिंह समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।