मुजफ्फरनगर के रोहाना में टोल बढ़ा तो यात्रियों पर पड़ी महंगाई की मार

Passengers were hit by inflation if toll increased in Rohana of Muzaffarnagar
Passengers were hit by inflation if toll increased in Rohana of Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। टोल की नई दरें लागू हो जाने के बाद रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जिले में रोहाना टोल से गुजरनी वाली रोडवेज बसों में सवार यात्रियों से प्रति टिकट एक-एक रुपये अधिक लिए जा रहे हैं। मुजफ्फरनगर से सहारनपुर का किराया अब एक सौ रुपये हो गया है।

नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही एनएचएआई ने हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल की नई दरें लागू की हैं। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर 31 मार्च तक कार, जीप और हल्के निजी वाहनों के एक बार गुजरने के 120 रुपये लिए जा रहे थे। एक अप्रैल से 35 रुपये बढ़ाकर टोल 155 रुपये कर दिया गया है। इसका असर रोडवेज के टिकट पर पड़ गया है। टोल वृद्धि की पूर्ति के लिए रोडवेज ने प्रति यात्री एक रुपये टिकट पर बढ़ा दिया है। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी राजकुमार तोमर ने पुष्टि करते हुए बताया कि नई दरें लागू हो गई है।

रोहाना टोल की यह है नई दरें
वाहन प्रकार एकल यात्रा डबल यात्रा मासिक
कार, जीप, छोटे निजी वाहन 155 230 5135
छोटे व्यावसायिक वाहन 235 350 7750
बस, ट्रक 460 695 15410
तीन से छह एक्सल 730 1095 24285
ओवरसाइज वाहन 925 1385 30820

छपार टोल से गुजरने पर नहीं बढ़ाया किराया
दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित छपार और मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा से गुजरने पर अभी तक रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। परिवहन विभाग ने दोनों टोल के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं।

रोहाना से गुजरती हैं 150 बसें
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे स्थित रोहाना टोल से रोजाना 150 बसें गुजरती हैं। इनमें 80 बसें मुजफ्फरनगर डिपो की हैं। सबसे ज्यादा टोल की वृद्धि रोहाना में ही हुई थी।