एसएससी परीक्षा में मुजफ्फरनगर के आशीष ने लहराया परचम, जिले का नाम किया रोशन

Muzaffarnagar's Ashish waved in SSC exam, illuminated the district's name
Muzaffarnagar's Ashish waved in SSC exam, illuminated the district's name
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। कर्मचारी चयन आयोग की 2019 परीक्षा में जिले के आशीष शर्मा का चयन हुआ। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने छात्र को सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम में इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने पर बधाई दी। आशीष एसएससी परीक्षा-2018 पहले ही पास कर चुका था। वर्तमान में वह दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। आशीष ने बताया कि उसने तीसरी बार एसएससी की परीक्षा पास की है।

Muzaffarnagar's Ashish waved in SSC exam, illuminated the district's name
Muzaffarnagar’s Ashish waved in SSC exam, illuminated the district’s name

इससे पहले-2017 की एसएससी परीक्षा को पास कर महाराष्ट्र स्थित पुणे में विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट विभाग में चयनित हुए थे। आशीष के पिता योगेश्वरदत्त शर्मा ने कहा कि एसएससी की परीक्षा तीन बार पास करना, मेहनत और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। आशीष की मां रेणुका शर्मा ने कहा कि बेटे की सफलता से उन्हें अत्यंत गौरव की अनुभूति हो रही है। इस मौके पर ओमकार, सुभाष मलिक, पंकज गोयल, कपिल त्यागी, डा. संदीप चौधरी, संदीप दास, विजय वर्मा, प्रतीक शर्मा आदि ने आशीष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।