मुजफ्फरनगर में इलाज के दौरान मरीज की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। क्लीनिक पर इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया।

कस्बे में गढ़ी तिराहे पर एक आयुर्वेदिक पंजीकृत चिकित्सक काफी समय से प्रैक्टिस करता है। शुक्रवार दोपहर गांव जटवाड़ा निवासी कासिम (45) पुत्र रफीक सिर दर्द की दवा लेने अपने पुत्र राशिद के साथ क्लीनिक पर पहुंचा था। डाक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। परिवार वालों का आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही कासिम की हालत खराब बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया।

सूचना पर जटवाड़ा गांव से कई लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। चिकित्सक फरार हो गया। कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र ङ्क्षसह व एसएसआइ बीरबल ङ्क्षसह क्लीनिक पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। गणमान्य लोगों के समझाने पर परिवार वाले बिना कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। मृतक कासिम के चार बेटे व एक बेटी है। पुत्र राशिद ने बताया कि उसके पिता कोल्हू पर मजदूरी करते थे।