शमी से शादी करने को बेताब हैं पायल घोष! पहले किया था प्रपोज, अब बोलीं- ‘बंगाली लड़की अपने पति को जितना खुश रखती है…’

इस खबर को शेयर करें

Actor Payal Ghosh News: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami) को शादी के लिए प्रपोज कर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस पायल घोष फिर से चर्चाओं में हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के साथ रिलेशनशिप में रहने का दावा करने के बाद पायल घोष ने शमी के साथ शादी से जुड़ता हुआ फिर से एक ट्वीट किया है।

एक्ट्रेस से नेता बनीं पायल घोष ने मोहम्मद शमी से शादी करने का प्रपोजल कुछ दिनों पहले दिया था। पायल घोष ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “शमी मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं, तुम अपना इंग्लिश सुधारो।” हालांकि, शमी ने अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

@BefittingFacts नाम के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था, ‘शमी ने ‘बंगाली’ को रिजेक्ट कर दिया है।’ इस ट्वीट में लिखा था, ‘ना शमी ना, पहले भी बंगाल की ही थी। अब अकेले ही झेलना फिर…।’ इसी ट्रोलर को जवाब देते हुए पायल घोष ने लिखा कि, ‘बंगाली लड़की, जितना पति को खुश कर सकती है और कोई नहीं कर सकती…।’

@BefittingFacts ट्विटर हैंडल को जवाब देते हुए पायल घोष ने लिखा, ”तूने ये क्या लिख दिया पागल, बंगाली से तूझे प्रोबलम है? बंगाली लड़की, जितना पति को खुश कर सकती है और कोई नहीं कर सकती…। पागल कहीं का…एक इंटरनेट चलाने वाला थर्ड ग्रेड, तू बीजेपी की है, या किसी का भी…मैं किसी को नहीं छोड़ती हूं… पागल मैं NDA का विमन्स विंग का नेशनल लीडर हूं…बंगाली से प्रोबलम है, तूझे और बंगाल जितना चाहता है….?????”

इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि पायल घोष शमी से शादी के लिए बेताब हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा हुआ, शमी ने रिजेक्ट कर दिया। आप एक ट्यूब लाइट की तरह हो।’

एक यूजर ने लिखा, ‘मैडम, मैं पूरा बंगाल घूम चुका हूं और देख चुका हूं। मैंने कभी बंगाली महिलाओं से अधिक सुंदर कोई महिला नहीं देखी। बंगाली महिलाओं की आंखों में एक तरह का जादू होता है। यह शर्म की बात है कि लोग इस तरह के पेज को पसंद करते हैं। राज्य की संस्कृति की आड़ में दूसरों को ट्रोल कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल का पड़ोसी होने के नाते मैं आपके साथ खड़ा हूं।’