मुजफ्फरनगर में दहेज ना मिलने पर गर्भवती विवाहिता को खिलाया जहर, मौत

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर: अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने जहर देकर मार डाला। विवाहिता छह माह की गर्भवती थी, जिसके चलते उसके बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, परन्तु पुलिस उसे जेल नहीं भेज रही है, जिसके चलते पुलिस की भूमिका पर भी सवालियां निशान लग रहे हैं।

क्या है पूरा मामला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला केवलपुरी निवासी तबस्सुम की शादी वर्ष 2013 में मल्हुपुरा निवासी शाहनवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही तबस्सुम को अतिरिक्त दहेज के लिए ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। तबस्सुम ने इसी बीच कुछ पैसे अपने परिजनों से लाकर ससुरालियों को दिये भी थे, परन्तु उसके बावजूद भी उस पर जुल्म कम नहीं हुए। तबस्सुम को पति शाहनवाज के अलावा देवर फरमान, सरफराज, दिलनवाज, रहमान और शमा के द्वारा दहेज के रूप में रकम लाने के लिए दबाव बनाया जाता था। शैतानियत की हद तो तब पार हो गयी जब सात जन्मांे तक जीने मरने के दावे करने वाला ही जान का दुश्मन बन गया, और अपने पिता व भाइयो के साथ मिलकर गत 29 जुलाई की रात्रि करीब एक बजे तबस्सुम के साथ मारपीट कर जहर दे दिया। पड़ोसियों के द्वारा विवाहिता के मायके वालों को घटना के बारे में जानकारी मिली, तो वह तुरन्त तबस्सुम की ससुराल पहुंच गये। मरणासन्न हालत में तबस्सुम ने अपने भाई को पूरा घटनाक्रम बताया गया। तबस्सुम के परिजन चिकित्सालय ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने कराया हत्या का मुकदमा दर्ज
तबस्सुम की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। केवलपुरी निवासी आलम पुत्र अय्यूब ने शाहनवाज, फरमान, सरफराज, दिलनवाज, रहमान और शमा पुत्रगण अब्दुल रहमान निवासी मल्हुपुरा के विरूद्ध 302 व 506 का मुकदमा दर्ज करा जाँच कर इंसाफ दिलाने की माँग की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दो दिन से उसे थाने में ही बैठाया हुआ है, जिसको लेकर तबस्सुम के परिजनों में नाराजगी है तथा वह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

तबस्सुम थी दो बच्चों की मां, तीसरा बच्चा था गर्भ में
तबस्सुम के भाई ने बताया गया कि तबस्सुम दो बच्चों जोया (5) व आतिफ (3) की मां थी तथा छः माह की गर्भवती भी थी। ससुरालियों द्वारा दिये गये जहर से तबस्सुम की तो मौत हुई ही है साथ ही उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी इस दुनिया में आने से पहले ही ईश्वर को प्यारा हो गया।

क्या कहती है पुलिस
सिविल लाइन एसएचओ ने बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस मामले में भी जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।