अगले महीने बिहार आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश से गठबंधन टूटने के बाद पहला दौरा

Prime Minister Narendra Modi may come to Bihar next month, first visit after breaking alliance with Nitish
Prime Minister Narendra Modi may come to Bihar next month, first visit after breaking alliance with Nitish
इस खबर को शेयर करें

पटना: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय जिले में बरौनी उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करने के लिए अगले महीने बिहार का दौरा कर सकते हैं। खूबा के अनुसार ‘मैंने गुरुवार को बरौनी उर्वरक संयंत्र का दौरा किया। यह एक या दो सप्ताह में उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगा। हमारी योजना अक्टूबर में प्रधानमंत्री से संयंत्र का उद्घाटन कराने की है। पीएम मोदी ने 2019 में बरौनी उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार के लिए आधारशिला रखी थी। यह हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड की तीन परियोजनाओं में से एक है।’

बिहार सरकार खाद संकट पैदा कर रही- खूबा
खुबा ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर बिहार में उर्वरकों का कृत्रिम संकट पैदा करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने महागठबंधन सरकार को आगामी रबी (सर्दियों की खेती) के मौसम में किसानों के लिए परेशानी पैदा करने के खिलाफ भी चेतावनी दी। खूबा के मुताबिक ‘बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है कि राज्य में उर्वरकों की आपूर्ति उसकी मांग से कम रही है। मैं भी राज्य के सहकारिता मंत्री के एक बयान से हैरान था कि उन्हें पहली बार यूरिया मिला लेकिन दूसरी बार नहीं मिला। उन्होंने उर्वरकों की कालाबाजारी और जमाखोरी के बारे में भी बात की।’

केंद्रीय मंत्री का महागठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप
उर्वरकों की उपलब्धता की स्थिति पर स्पष्ट करते हुए भगवंत खूबा ने कहा कि ‘मेरे पास मासिक रिपोर्ट है कि बिहार द्वारा कितनी उर्वरकों की मांग की गई है और केंद्र द्वारा कितनी आपूर्ति की गई है। मेरे पास इस बात का भी डेटा है कि बिहार में किसानों ने कितना यूरिया, डीएपी और एनपीके खरीदा है और कितना क्लोजिंग बैलेंस के रूप में बना हुआ है।’