बिहार के 14 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

इस खबर को शेयर करें

पटना। बुधवार की शाम में पटना व इसके आसपास इलाकों के अलावा जहानाबाद, नालंदा व सारण में तेज हवा के साथ हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश भर में अगले 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। राजधानी में पांच दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं।

वहीं, 14 जिलों पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आंधी-पानी की स्थिति रविवार तक बने रहने के आसार हैं। इन जगहों पर हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने के आसार है। इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों के अधिकतर शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज हुई।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को दूसरे दिन भी औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 41.6 तो बुधवार को 0.2 डिग्री की वृद्धि के साथ 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का तापमान में वृद्धि
शहर वृद्धि तापमान

रोहतास – 2.0 41.6

बक्सर 0.1 41.6

नालंदा 0.1 40.6

नवादा 0.5 40.7

मुजफ्फरपुर 0.6 35.0

दरभंगा 0.6 37.0

सिवान 2.0 38.0

वैशाली 0.2 38.2

सबौर 1.0 36.0

सहरसा 4.0 35.5