मुजफ्फरनगर में बारिश ने बढाई ठंड, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार सर्दी बढ़ रही है जिस कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है सर्दी के प्रकोप के कारण नागरिक सुबह शाम घरों में ही रहना उचित समझ रहे है गत दिवस निकली धूप से जनजीवन को थोड़ी राहत मिली थी

वही एक बार शनिवार को फिर हुई रिमझिम बारिश से मौसम दोबारा ठंडा हो गया है ठंड के कारण बाजार भी जहां देरी के साथ खेल रहे हैं वही शाम को भी ६ः०० बजे से बाजार बंद होने शुरू हो जाते हैं जनवरी माह आधे से अधिक बीत चुका है लेकिन ठंड से निजात नहीं मिल पा रही है

अधिक ठंड के कारण बाजारों में भी भीड़-भाड़ बहुत कम है साथ ही ग्राहक दुकानों पर बहुत कम नजर आते है अधिकांश ग्राहक गर्म कपड़े हीटर इत्यादि सामान खरीद रहे हैं साथ ही जरूरत को सामान खरीदने के लिए भी ग्राहक दोपहरी में ही निकलना उचित समझ रहे हैं शनिवार को ही बारिश से शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया है

पिछले लगभग १ सप्ताह में शुक्रवार को धूप निकली थी इसी के साथ शनिवार को दोबारा बारिश होने के बाद मौसम ने फिर करवट बदल ली है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश आगामी २ दिन तक और हो सकती है वही डॉक्टरों का कहना है कि अधिक ठंड होने के चलते प्रत्येक नागरिक को अपने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर घर से बेवजह नहीं निकलना चाहिए

क्योंकि एक तरफ जहां ठंड अपना प्रकोप बढ़ा रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस काफी हाथ पांव पसार रहा है जिसके चलते मास्क व सोशल डिस्टेंस इत्यादि का पालन कर गर्म कपड़ों को पहनकर ही घर से बाहर निकले।

शहर व शहर से जुड़े नजदीकी मोहल्लों में बारिश शुरू होने के बाद कई जगह बिजली आपूर्ति गुल हो गई थी। बारिश से खेल के मैदानों, निचली बस्तियों व चौराहों, पानी निकासी नहीं होने वाले स्थानों पर पानी भर गया। शहर के बाहरी हिस्से वाली बस्तियों में पानी निकासी नहीं होने से सड़कों व खाली पड़े प्लाटों में पानी भर गया। साथ ही गन्ना क्रय केंद्रों पर कीचड़ होने से गन्ने का उठान भी नहीं हो सका।