यूपी में गर्मी का कहर खत्म करेगी बारिश, अगले 5 दिन तक होगी जमकर बारिश, जानें ताजा अपडेट

Rain will end the havoc of heat in UP, there will be heavy rain for the next 5 days, know the latest update
Rain will end the havoc of heat in UP, there will be heavy rain for the next 5 days, know the latest update
इस खबर को शेयर करें

लखनऊः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के राहत मिलने का समय आ गया है. लोग गर्मी से परेशान हैं, तो कहीं-कहीं हुई हल्की बारिश की वजह से उमस बढ़ गई है. ऐसे में बाहर चिलचिलाती धूप तो भीतर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन अब मौसम सुहावना होने वाला है. लखनऊ आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में अगले 5 दिन बारिश होने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. यहां 22 जून से लेकर 26 जून यानी पांच दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान यूपी के 35 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिससे हीटवेव का असर खत्म हो जाएगा. लखनऊ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

इन जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में 22 जून से लेकर 26 जून तक बारिश का अलर्ट जारी. सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, झांसी, महोबा और ललितपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं.

कहां कितना रहा तापमान
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बाराबंकी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, हरदोई में 40 डिग्री अधिकतम, न्यूनतम 29.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में अधिकतम 40, तो न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस, इटावा में अधिकतम 39, तो न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.