चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Rapid action by Chhattisgarh police in child pornography case, two accused arrested
Rapid action by Chhattisgarh police in child pornography case, two accused arrested
इस खबर को शेयर करें

रायगढ़: Child Pornography Case in Chhattisgarh देश में कड़े कानून होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले कम नहीं हो रही है। दरिंदे महिलाओं को ही नहीं मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। आए दिन मीडिया में अलग-अलग राज्यों से रेप जैसी दिल दहला देने वाली खबरें आ रही है। वहीं, ऐसे घिनौने कामों कों अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीते दो दिनों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है, जहां NCRB की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि कल भी बलौदाबाजार जिले की भाठापारा पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। बताया गया कि आरोपी फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से इंटरनेट से महिला एव बच्चो से सम्बन्धित अश्लील पोर्नोग्राफी वीडियो व फ़ोटो डॉउनलोड व अपलोड करता था। आरोपी विष्णु बंजारे ने पुलिस के सामने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में उपयोग किए गए मोबाइल व सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है।