RBSE 5th 8th Result 2022: इस तारीख को घोषित हो सकते हैं राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे

RBSE 5th 8th Result 2022: Rajasthan Board 5th and 8th results may be declared on this date
RBSE 5th 8th Result 2022: Rajasthan Board 5th and 8th results may be declared on this date
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। राजस्थान में 8वीं और 5वीं कक्षा के नतीजे 25 मई तक जारी हो सकते हैं। बोर्ड अभी रिजल्ट को बनाने की तैयारी कर रहा है। पोर्टल पर ही स्टूडेंट्स के अंक अपलोड किए जा रहे हैं। इसी गति से काम चलता रहा तो, 25 मई इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। कुल मिलाकर शिक्षा विभाग जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार करने के लिए कमर कसे हुए हैं। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि नतीजे 25 मई तक जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार कक्षा 8 व कक्षा 5 के विद्यार्थियों कक्षा 8 की परीक्षा 17 अप्रैल और कक्षा 5 की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो 17 मई तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की इस परीक्षा में करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

पिछली बार कोरोना के चलते 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया था। पिछले दो साल से महामारी के कारण छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं, लेकिन इस बार 10वीं, 12वीं के साथ ही राजस्थान बोर्ड 5वीं ओर 8वीं के छात्रों की भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराएगा।