RJD MLA का बड़ा दावा, 1-2 महीने में तेजस्वी यादव बन जाएंगे बिहार के मुख्यमंत्री

RJD MLA's big claim, Tejashwi Yadav will become Chief Minister of Bihar in 1-2 months
RJD MLA's big claim, Tejashwi Yadav will become Chief Minister of Bihar in 1-2 months
इस खबर को शेयर करें

Tejashwi Bihar CM: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन (जदयू, आरजेडी और कांग्रेस) सरकार चल रही है। इस बीच, लालू यादव की पार्टी के एक विधायक ने बड़ा दावा किया है। आरजेडी विधायक इजहार असफी ने बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बड़ा दावा किया है। असफी ने खुलकर कहा है कि तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। बकौल असफी, ‘तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बिहार के लोग इसे चाहते हैं और मुझे लगता है कि राज्य के ज्यादातर नेता इसके लिए तैयार हैं लेकिन कुछ औपचारिकताएं हैं, शायद इसमें एक या दो महीने लगेंगे।’ समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही।

…तो नीतीश कुमार का क्या होगा
पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था। भाजपा को जदयू से अधिक सीटें मिलीं, लेकिन पार्टी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया। बाद में नीतीश ने एक बार फिर पाला बदल लिया और राजद-कांग्रेस व अन्य दलों के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार बना ली। इसके बाद से नीतीश इस कोशिश में लगे हैं कि 2024 के आम चुनावों से पहले तमाम विपक्षी दलों को भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया जा सके। इसको लेकर उन्होंने दिल्ली का दौर किया और तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात भी की। इसके देखते हुए कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगे। वे इनकार कर रहे हैं, लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी बन सकते हैं। इन चर्चाओं के बीच, बिहार में कहा जाने लगा कि जैसे ही नीतीश राष्ट्रीय भूमिका में आएंगे, प्रदेश की कमान लालू पुत्र के हाथों में आ जाएगी। राजद विधायक का ताजा बयान इसी ओर इशारा कर रहा है।