उत्तराखंड में सड़क हादसों ने फिर ली जानें, 5 की मौके पर मौत; पांच घायल

Road accidents again took lives in Uttarakhand, 5 died on the spot; five injured
Road accidents again took lives in Uttarakhand, 5 died on the spot; five injured
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार का दिन सड़क हादसों का दिन रहा है। दो शहरों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की दर्दनक मौत हो गई। जबकि, एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यात्रियों की मौत के बाद घर में कोहरमा मच गया है। देहरादून जिले के विकासनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।

विकासनगर के कोटी क्वानु मोटर मार्ग पर एक लोडर दुर्घटनाग्रस्त हो
गया था। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। दोनों मृतक मनोज और पूर्ण सिंह निवासी क्वानू मैलोठ के शव को बमुशिकल निकाला गया। घायल श्यामू देवी को सड़क पर पहुंचाकर अस्पताल भर्ती कराया। दूसरा सड़क हादसा सितारगंज में हुआ है। कार अनियंत्रित होने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभरी रूप से घायल हो गए हैं। शक्तिफार्म में कार अनियंत्रित होकर टकरा गयी। कार में सवार दो युवकों की मौत, जबकि दो युवक घायल हो गये। दोनों घायलों को गम्भीर हालात में हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया।

रविवार की मध्य रात्रि के बाद शक्तिफार्म के सूखी नदी पुल के पास कार अनियंत्रित होकर टकरा गयी। कार में सवार 24 वर्षीय सतीश पुत्र कृष्णराम निवासी नयागांव कटान चोरगलिया, 20 वर्षीय राकेश उर्फ सोनू पुत्र हरदयाल सिंह हाल निवासी चोरगलिया स्थायी निवासी बहेड़ी चोरगलिया की मौत हो गयी। जबकि 20 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र लीलूराम निवासी नयागांव कटान, चोरगलिया व 18 वर्षीय भारत सिंह रावत पुत्र माधव सिंह रावत निवासी चोरगलिया को गम्भीर हालात में हल्द्वानी एसटीएच को रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। सितारगंज में बहेड़ी के पास सड़क हादसे में व्यापारी की मौत हो गयी।

सरकारी सस्ता गल्ला बिक्रेता व व्यापारी दीपक जैन निवासी भूमिया देवी मंदिर सोमवार को बालाजी से दर्शन कर परिवार समेत लौट रहे थे। बहेड़ी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में व्यापारी दीपक जैन की मौत हो गयी। कार में सवार उनके भाई चिराग समेत मां व परिवार के लोग चोटिल हो गये। सूचना मिलते ही कई व्यापारी व रिश्तेदार भोजीपुरा में एसआरएम अस्पताल पहुंच गये।