RSMSSB Patwari Result 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। पिछले साल अक्टूबर 2021 में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज संभवता RSMSSB रिजल्ट जारी कर देगी.

उम्मीदवारों RSMSSB के ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर अब विजिट करते रहें. जहां पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर अपनी डिटेल्स एंटर कर रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकेंगें.

22 नवंबर को जारी हुई थी आंसर-की
RSMSSB ने पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की 22 नवंबर को रिलीज कर दी थी. rsmssb.rajasthan.gov.in पर आंसर-की जारी होने के बाद इस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थी. इसके लिए उम्मीदवारों को 26 नवंबर तक का समय दिया गया था. बता दें कि इस साल राजस्थान पटवारी परीक्षा में 15.62 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और परीक्षा में 10.41 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

वैकेंसी में हुआ इजाफा
RSMSSB ने पटवारी भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ा दी है. इसके पहले जहां 5378 पदों पर नियुक्तियां होनी थी, अब इसे बढ़ाकर 5610 कर दिया गया है. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वही इसी महीने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी होने की संभावना है.