राजस्थान में तीस हजार की रिश्वत लेते पटवारी और उसका दलाल गिरफ्तार

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने मंगलवार को एक पटवारी और उसके दलाल को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने राजस्व रिकॉर्ड सही करने के लिए दलाल के जरिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का एक केस एसडीएम कोर्ट में लंबित है। राजस्व रिकॉर्ड सही करने के लिए पटवारी ने रुपए की मांग बिचौलिए के जरिए कराई थी। एसीबी के पास शिकायत पहुंचने पर टीम ने जांच की और जाल बिछाकर पटवारी कमल किशोर और उसके दलाल चिकुराम सांसी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।