मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में विपक्ष का जमकर हंगामा

Ruckus of opposition in the board meeting of district panchayat in Muzaffarnagar
Ruckus of opposition in the board meeting of district panchayat in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बुधवार को हुई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक बवाल में बदल गई. महज 15 मिनट चली बैठक में न तो कोई प्रस्ताव पारित हुआ और न ही कोई कार्ययोजना बनी। विपक्ष के हंगामे के बीच 15 मिनट में बैठक खत्म हो गई और नतीजा जीरो रहा.

जिला पंचायत सभागार में विपक्ष के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में काम दिलाने की मांग की. बैठक शुरू होते ही पार्टी के सदस्यों और विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने करीब 15 मिनट बाद ही बोर्ड की बैठक खत्म होने की घोषणा की.

इस दौरान सत्ता पक्ष ने ध्वनि मत से कई प्रस्ताव पारित किए। बैठक में रालोद विधायक दल के नेता राजपाल बालियान, चरथवल विधायक पंकज मलिक, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, एमएलसी वंदन वर्मा, सीडीओ आलोक कुमार मौजूद थे.

बोर्ड की बैठक शुरू होते ही महिला जिला पंचायत सदस्यों के पतियों और प्रतिनिधियों को सभागार से बाहर कर दिया गया. इसको लेकर काफी देर तक हंगामा भी होता रहा।