मुजफ्फरनगर में ऑनलाइन ठग लिये 88500 रुपए, साइबर हेल्प सेंटर ने कराए वापस

88500 rupees cheated online in Muzaffarnagar, Cyber Help Center got it back
88500 rupees cheated online in Muzaffarnagar, Cyber Help Center got it back
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बिजली का विज्ञापन दिखाकर एक महिला से ऑनलाइन 88500 रुपये ठगे गए। साइबर हेल्प सेंटर ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के खाते में तुरंत सारा पैसा वापस कर दिया. ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके लोगों की साइबर सेल लगातार मदद कर रही है. सैकड़ों पीड़ितों के पैसे वापस कर दिए गए हैं।

साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर के अनुसार आयुष निवासी संजय मार्ग थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेंटर में आवेदन देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने उससे 88,500 रुपये का भुगतान किया था. ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बिजली के सामान का विज्ञापन दिखा रहा है। ऑनलाइन धोखाधड़ी। उन्होंने कहा कि साइबर सहायता केंद्र ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक को धोखाधड़ी की जानकारी दी. बताया कि पीड़ित को पूरी 88,500 राशि वापस कर दी गई.