अभी अभीः किसान महापंचायत को लेकर संजीव बालियान आये सामने, बोलेः अब तो खुलकर…

Sanjeev Baliyan came in front regarding Kisan Mahapanchayat, said Now openly
Sanjeev Baliyan came in front regarding Kisan Mahapanchayat, said Now openly
इस खबर को शेयर करें


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का कहना है कि इस तरह की महापंचायत किसानों का मुद्दा नहीं, अब तो राजनीति है। उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दा कहीं पीछे चला गया है, अब स्पष्ट तौर पर राजनीति ही नजर आ रही है। अगला विधानसभा चुनाव सामने है। आइए सभी लोग प्यार से चुनाव लड़ें।

वहीं, नेशनल न्यूज चैनल की महिला एंकर के साथ अभद्रता पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद चल सकते हैं, मनभेद नहीं। पहले भी इस तरह की कुछ घटनाएं जनपद में हुई हैं और आज भी आशंका थी। इसलिए पूरे शहर का बाजार बंद है, यह सच्चाई है।

महापंचायत के निर्णय पर सवाल उठाते हुए बालियान ने कहा कि वैसे तो ये अराजनैतिक हैं, लेकिन मंच पर जो निर्णय लिए गए, वे पूरी तरह राजनीति से प्रेरित हैं। राकेश टिकैत अधिकृत किसान नेता हैं, लेकिन यहां मुद्दे किसान नहीं है, कुछ और ही है।

महापंचायत के बाद चुनाव परिणामों पर असर पड़ने के बारे में डॉ. बालियान ने कहा कि इस बात का निर्णय जनता लेगी। सब कुछ सामने है, जनता जिसे चाहेगी, उसके पक्ष में निर्णय देगी।