SBI बेरोजगार युवाओं को घर बैठे दे रहा, हर महीने 90 हजार रुपये तक कमाने का ऑफर, ऐसे मिलेगा लाभ

SBI is giving unemployed youth sitting at home, offer to earn up to 90 thousand rupees every month, this is how you will get benefits
SBI is giving unemployed youth sitting at home, offer to earn up to 90 thousand rupees every month, this is how you will get benefits
इस खबर को शेयर करें

SBI ATM Franchise: बिजनेस तो हर कोई करना चाहता है, क्योंकि इसमें कमाई ज्यादा है और यही नहीं ज्यादा से ज्यादा कमाया भी जा सकता है, लेकिन कमाई जितनी ज्यादा तो वहीं रिस्क भी बहुत ज्यादा ही होता है। इसीलिए कर कोई बिजनेस करने से कतराता है।

लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि आपको एक बार 5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा और बाद में हर महीने 45 से 90 हजार रुपये कमाई होगी। वैसे शायद आपको यकीन न हो पर ये सच है। चलिए हम आपको बताते हैं कि इतने पैसे कहा इन्वेस्ट करने होंगे।

जैसे कि हमने बताया कि आपको एक बार 5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा और बाद में हर महीने 45 से 90 हजार रुपये कमाई होगी। आपको बता दें कि यह इन्वेस्टमेंट आपको एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) में करना होगा।

वैसे आप सोच रहे होंगे कि एटीएम तो बैंक खुद ही इंस्‍टॉल करता होगा पर ऐसा नहीं है। बैंक एटीएम लगाने का काम कॉन्ट्रैक्ट पर देता है। ठेकेदार अलग-अलग जगह पर एटीएम लगाते हैं। एटीएम इंस्‍टॉलेशन के ल‍िए स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (State Bank of India) का टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुत्‍थूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंड‍िया वन एटीएम (India One ATM) से करार हो रखा है।

ATM लगाने के लिए आपके पास 50-80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए। पहले से अन्य एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। यह जगह ऐसी जगह में हो, जहां लोगों को आसानी से दिखाई दे। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो, इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी है। इस एटीएम की क्षमता हर दिन करीब 300 लेनदेन की होनी चाहिए। एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का सार्टिफिकेट जरूरी है।

कैसे करें SBI ATM Franchise के लिए अप्लाई

देश में एटीएम (ATM Franchise) लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास ही है। ऐसे में SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इन कंपनियों के पास अप्लाई करना होगा। इनकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

SBI ATM Franchise के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आईडी प्रूफ में Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card और एड्रेस प्रूफ में राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल इसके अलावा बैंक अकाउंट और पासबुक जैसे अन्य डॉक्युमेंट्स भी जरुरी होते हैं।

SBI ATM फ्रेंचाइजी के लिए आधिकारिक वेबसाइट

Tata Indicash की आधिकारिक वेबसाइट https://indicash.co.in/atm-franchise/ पर जाएं।

Muthoot ATM की आधिकारिक वेबसाइट https://www.muthootgroupatm.com/new-registration.php पर जाएं।

India One ATM की आधिकारिक वेबसाइट https://india1payments.in/rent-your-space/ पर जाएं।

ATM फ्रेंचाइजी से होने वाली कमाई

आपको एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 लाख रुपये का स‍िक्‍योर‍िटी ड‍िपाज‍िट करना होगा और 3 लाख रुपये की वर्क‍िंग कैप‍िटल की जरूरत होगी। SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने वाले को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं।