मध्यप्रदेश में एक मई से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी, बच्चों की बल्ले बल्ले

School holiday in Madhya Pradesh from May 1 to June 15
School holiday in Madhya Pradesh from May 1 to June 15
इस खबर को शेयर करें

इंदौर: मध्यप्रदेश में एक मई से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी अर्थात ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। मतलब बच्चों की बल्ले बल्ले। स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों के लिए यह अवकाश एक मई से नौ जून तक रहेगा। जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023-24 का शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल से प्रारंभ होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं।

विभागीय अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अवकाश की तिथि एक जैसी रहेंगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दशहरा अवकाश 23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा। मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में दीपावली अवकाश 10 से 15 नवंबर तक रहेगा जबकि सरकारी स्‍कूलों में अब शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी 2024 तक रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।