इस साल 9 दिन बजेगी शहनाई, राजस्थान में बिना पाबंदी के 3 लाख से ज्यादा शादियां

Shehnai will be played for 9 days this year, more than 3 lakh marriages in Rajasthan without restrictions
Shehnai will be played for 9 days this year, more than 3 lakh marriages in Rajasthan without restrictions
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Marriage: जयपुर। शुक्र उदय के साथ ही फिर से मांगलिक कार्य शुरू हो गए है। इस साल अब 15 दिसम्बर तक 9 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे। इस बीच राजधानी में 25 हजार से अधिक शादी—ब्याह होंगे। शहर के करीब—करीब सभी विवाह स्थल बुक है। वहीं प्रदेश में 3 लाख से अधिक शादियां होंगी। पहला 10 रेखीय सावा 28 नवम्बर को है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि शुक्र उदय के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो चुके है। पहला 10 रेखीय सावा कल है। अब 14 दिसम्बर तक 9 दिन पंचांगीय विवाह मुहूर्त है। 16 दिसम्बर को धनु मलमास लग जाएगा, इसके साथ फिर से मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। धनु मलमास 14 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद फिर से शादी ब्याह शुरू हो जाएंगे। हालांकि 27 फरवरी को होलाष्टक लग जाएगा। इसके साथ ही फिर से मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा।

आॅल वेडिंग इंस्ट्रीज फेडरेशन के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि इस साल 14 दिसम्बर तक राजधानी में 25 हजार शादियां हो रही है। वहीं प्रदेश में 3 लाख से अधिक शादियां होगी। इसे लेकर मैरिज गार्डन पहले से ही बुक है। मैरिज गार्डन के साथ ही होटल, रिसोर्ट, कम्युनिटी हॉल आदि बुक है। कोविड के बाद बिना पाबंदी के इस बार बम्पर शादियां हो रही है।

प्रमोटेड कंटेंट

धनु मलमास दोष
पौष कृष्ण अष्टमी पर 16 दिसंबर को धनु मलमास लग जाएगा, जो माघ कृष्ण सप्तमी पर 14 जनवरी 2023 तक रहेगा। इस बीच मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा।

होलाष्टक दोष
फाल्गुन शुक्ल अष्टमी पर 27 फरवरी 2023 से हालोष्टक शुरू होंगे। इसके साथ ही होलाष्टक दोष शुरू हो जाएगा, जो फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी पर 6 मार्च 2023 तक रहेगा। इस बीच भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे।

इस साल विवाह मुहूर्त….
28 नवंबर — 10 रेखा
29 नवंबर — 10 रेखा
1 दिसंबर — 08 रेखा
2 दिसंबर — 06 रेखा
4 दिसंबर — 10 रेखा
7 दिसंबर — 07 रेखा
8 दिसंबर — 07 रेखा
9 दिसंबर — 08 रेखा
14 दिसंबर — 07 रेखा