चांदी फिर ₹90 हजार के पार, सोना छुएगा ₹85000 का आंकड़ा, खरीदारी से पहले चेक कर लें गोल्ड-सिल्वर का आज का रेट

Silver again crosses ₹ 90 thousand, gold will touch ₹ 85000, check today's gold-silver rate before purchasing.
Silver again crosses ₹ 90 thousand, gold will touch ₹ 85000, check today's gold-silver rate before purchasing.
इस खबर को शेयर करें

Gold-Silver Rate: पिछले हफ्ते कुछ गिरने के बाद फिर से सोने-चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी है. सोमवार को सोने-चांदी दोनों के भाव फिर से चढ़ गए. चांदी एक झटके में 828 रुपये चढ़कर 90 हजार रुपये प्रति किलो के पार हो गया तो वहीं सोने की कीमत में भी बड़ी बढ़ोतरी आई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 134 रुपए महंगा होकर 72162 रुपए पर पहुंच गया है, वहीं एक किलो चांदी की कीमत 90590 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

चांदी 90 हजार रुपये के पार

सोमवार को सोने-चांदी दोनों की कीमत में तेजी आई. आज एक किलो चांदी 828 रुपए महंगी होकर 90590 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बीते हफ्ते जहां सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल थी तो वहीं इस हफ्ते के पहले दिन ही दोनों महंगे होने लगे. 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका सोना बीते हफ्ते गिरकर 71 हजार के करीब पहुंच गया था. सोमवार को इसमें फिर से तेजी आने लगी. आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 72162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.