स्पाइसजेट के विमान को नहीं मिली लैंडिंग की इजाजत, आधे घंटे तक हवा में चक्कर काटकर लौटा मुंबई

SpiceJet plane did not get landing permission, returned to Mumbai after circling in the air for half an hour
SpiceJet plane did not get landing permission, returned to Mumbai after circling in the air for half an hour
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। वाराणसी के साथ ही पूरे यूपी में ठंड और कोहरे का कहर शुरू हो गया है। हालत यह है कि फ्लाइटें उड़ान तो भर रही हैं, लेकिन खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पा रहीं। गुरुवार रात मुंबई से वाराणसी पहुंची स्पाइसजेट की फ्लाइट के साथ ऐसा ही हुआ। बाबतपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण विमान को लैडिंग की अनुमति नहीं मिली।

करीब आधे घंटे तक हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान मुंबई डायवर्ट हो गया। स्पाइसजेट का विमान एसजी 201 मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरकर करीब 9.45 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। विमान में 108 यात्री सवार थे। मौसम खराब होने के कारण विमान को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली।

रात 10:15 बजे विमान को वापस मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों के परिजनों के चेहरे पर उदासी छा गई। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, मौसम खराब होने के कारण विमान को उतरने की इजाजत नहीं मिली। विमान अब मध्यरात्रि के बाद वाराणसी आने की संभावना है।