मुजफ्फरनगर में बारात पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पीड़ित पहुचे एसएसपी कार्यालय

SSP office reached SSP office due to lack of action against those who attacked the procession in Muzaffarnagar
SSP office reached SSP office due to lack of action against those who attacked the procession in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। दुल्हन लेकर लौट रही बरात पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पीड़ित स्वजन के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है। आरोप है कि सिखेड़ा पुलिस तहरीर बदलने का दबाव बना रही है।

सिखेड़ा थानाक्षेत्र के सिखरेड़ा गांव निवासी रवि ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना-पत्र देते हुए बताया कि तीन मई को वह अपनी दुल्हन और बरात लेकर लौट रहा था। जौली रोड पर जैसे ही उनकी गाड़ी सिखरेड़ा के पास पहुंची तो आधा दर्जन युवकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमलावरों ने मारपीट और जातिसूचक शब्द कहते हुए सोने-चांदी के आभूषणों समेत 12 हजार की नकदी लूट ली। हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं आरोप है कि पुलिस तहरीर बदलने के लिए दबाव बना रही है। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।