मुजफ्फरनगर मे ईद की दावत करने आए दो पक्षों के बीच बेल्ट व लात-घूसे चलने से अफरातफरी

In Muzaffarnagar, there is chaos between two parties who came to feast on Eid
In Muzaffarnagar, there is chaos between two parties who came to feast on Eid
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाने के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में ईद की दावत करने आए दो पक्षों के बीच बेल्ट व लात-घूसे चलने से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ युवकों को हिरासत में लेकर उनका शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।

खतौली क्षेत्र के दूधली गांव निवासी समीर अपने दोस्तों सोहेल व ओवैश निवासी नवाबगढ़ी सरधना तथा शाकिब निवासी गांव नानू, सरधना के साथ हल्दीराम रेस्टोरेंट मे ईद की दावत के लिए आया था। समीर व उसके साथियों का वहां गांव नावला निवासी सद्दाम, नजाकत, शादाब और परवेज से विवाद हो गया। समीर व उसके साथी भी ईद की खुशी मनाने रेस्टोरेंट में आए थे। कहासुनी के बाद रेस्टोरेंट के बाहर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में लात-घूसे व बेल्ट चलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि झगड़ा कर रहे सभी युवकों को शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है।