रैली के दौरान टूटा मंच, नौ लोगों की मौत; दिल दहलाने वाली वारदात

इस खबर को शेयर करें

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य के सैन पेड्रो गार्जा गार्सिया शहर में नागरिक आंदोलन पार्टी की रैली के दौरान मंच गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मेनेज ने सोशल मीडिया पर कहा कि सैन पेड्रो गार्जा गार्सिया शहर में आयोजित कार्यक्रम में हवा के झोंके के कारण मंच गिर गया। अल्वारेज ने कहा कि इलाज के बाद अब वो ठीक हैं। हालांकि, उनकी टीम के कई सदस्यों को चोटें आई है।

नुएवो लियोन के गवर्नर ने लोगों को घर के अंदर रहने की दी चेतावनी
बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में नुएवो लियोन के गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने दुर्घटना का हवाला देते हुए निवासियों को क्षेत्र में तेज आंधी के बीच घर के अंदर रहने की चेतावनी दी।