सुबह सुबह राजस्थान में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर दौडे लोग, जानें कहां कितना असर

Strong tremors of earthquake in Rajasthan in the morning, people ran out of their homes, know how much effect
Strong tremors of earthquake in Rajasthan in the morning, people ran out of their homes, know how much effect
इस खबर को शेयर करें

बीकानेर। राजस्थान में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप बीकानेर के उत्तर-पश्चिम में आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही। जानकारी के अनुसार भूकंप सोमवार तड़के करीब 2 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जानमाल का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है।

लखनऊ में शनिवार को आया था भूकंप
एनसीएस ने ट्वीट किया, ” 4.1 तीव्रता का भूकंप करीब 2 बजे आया, जिसकी गहराई 10 किमी और स्थान बीकानेर रहा। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। इससे पहले शनिवार को लखनऊ के उत्तर-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप शनिवार दोपहर 1.12 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। एनसीएस के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.2 रही थी जो 82 किमी की गहराई पर आया।