मुजफ्फरनगर में पहले चरण के बाद आया ऐसा आंकडा, खुशी से झूमे भाजपा नेता

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मतदान के दिन इस बार महिलाएं कई जगह पुरुष मतदाताओं पर भारी पड़ी। बुढ़ाना और चरथावल विधानसभा में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया। पुरुषों ने जिले में कुल 66.92 प्रतिशत और महिलाओं ने 66.54 प्रतिशत किया। जिले में कुल मतदान 66.74 प्रतिशत रहा। मतदान में महिलाओं की बडी भागीदारी भाजपा अपने लिये अच्छा संकेत मान रही है।

जिले में इस बार पुरुष और महिला मतदाताओं का मत प्रतिशत लगभग बराबर रहा। दो विधानसभा बुढाना और चरथावल ऐसी हैं जिनमें महिलाओं का मत प्रतिशत अधिक रहा। चार विधानसभा सीटो पर पुरुष मतदाताओं का मत प्रतिशत अधिक रहा। बुढाना में पुरुषों ने 67.44 पतिशत वोट डाले, महिलाओं ने 68.07 प्रतिशत मतदान किया। चरथावल में पुरुषों ने 66.77 प्रतिशत और महिलाओं ने 67.38 प्रतिशत मतदान किया। जिले में सबसे ज्यादा मतदान खतौली विधानसभा में 69.65 प्रतिशत हुआ। सबसे कम मतदान 62.29 प्रतिशत मुजफ्फरनगर शहर सीट पर हुआ।

दिलचस्प बात यह है कि सदर सीट पर सबसे कम 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर पुरुषों ने 63.27 और महिलाओं ने 61.82 प्रतिशत मतदान किया। खतौली विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 69.65 प्रतिशत मतदान हुआ। पुरुषों ने 70.06 और महिलाओं ने 69.18 प्रतिशत मतदान किया।

इस तरह रहा पुरुष और महिला प्रतिशत
विधानसभा पुरुष महिला
बुढ़ाना 67.44 68.07
चरथावल 66.77 67.38
पुरकाजी 65.56 64.79
मुजफ्फरनगर 63.27 61.82
खतौली 70.06 69.18
मीरापुर 68.90 68.36
कुल 66.92 66.54