बिहार में दिखा भीड़ का तालिबानी चेहरा, चोरी के आरोपी को पोल से बांधकर घंटों पीटा

Taliban face of crowd seen in Bihar, accused of theft tied to a pole and beaten for hours
Taliban face of crowd seen in Bihar, accused of theft tied to a pole and beaten for hours
इस खबर को शेयर करें

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में भीड़ का तालिबानी चेहरा सामने देखने को मिला है। सैकड़ों की भीड़ ने पांच हजार रुपये चोरी करने के आरोप में एक युवक को घंटों बिजली के पोल में बांधकर जमकर पीटा गया। आरोपी युवक मधेपुरा जिले का रहने वाला है। पिटाई से कराह रहा युवक हाथ जोड़कर भीड़ के सामने रहम की भीख मांग रहा था लेकिन किसी का भी कलेजा नहीं पसीजा। हैरान करने वाली बात रही कि घटनास्थल से कुछ की दूर मौजूद थाने को इसकी भनक तक नहीं लगी। दिलदहला देने वाली यह घटना केहाट थाना क्षेत्र के मौलवी टोला की है।

मौलवी टोला के स्थानीय दुकानदारों का आरोप था कि युवक प्रतिदिन इस इलाके में आता है। नशे की पूर्ति के लिए दुकान और घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता है। हालांकि युवक के पास से चोरी का कोई सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बावजूद भी भीड़ ने युवक की तीन घंटे से अधिक समय तक पिटाई की। युवक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच केहाट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह और मधुबनी टीओपी मनीष चंद्र यादव ने बताया इस आशय की कोई जानकारी नहीं है।