तेजस्वी ने नवरात्र में खाई मछली तो लालू ने सावन में खाया था मटन, X यूजर्स बोले- मुसलमानों को खुश करने के लिए कुछ भी

Tejashwi ate fish in Navratri while Lalu ate mutton in Sawan, X users said - anything to make Muslims happy
Tejashwi ate fish in Navratri while Lalu ate mutton in Sawan, X users said - anything to make Muslims happy
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से घमासान मचने के आसार नजर आ रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बेटे, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ही इस घमासान को न्योता दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। साथ में उनके नए-नए बने पार्टनर मुकेश सहनी भी हैं। दोनों हेलीकॉप्टर में लंच यानी दोपहर के भोजन का आनंद ले रहे हैं। लेकिन इसी भोजन को लेकर तेजस्वी यादव घिर गए हैं। इससे पहले हाल ही में उनके पिता लालू प्रसाद यादव भी ऐसे ही एक वीडियो पर घिरे थे।

तेजस्वी यादव ने शेयर किया मछली वाला वीडियो
मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी हवा में उड़ रहे हेलीकॉप्टर में बैठे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तेजस्वी कहते हैं कि ‘आप सबलोग अभी देख रहे हैं कि अभी हम मुकेश सहनी के साथ हैं। और पूरा दिन भर हमलोग प्रचार किए हैं, प्रचार करने के बाद हमलोग को 10-15 मिनट मिला है जिसमें हम लंच कर सकें। तो आज मुकेश जी जो हैं, खाना लाए हैं लंच में। मछली लाए हैं। बहुत स्वादिष्ट मछली है। एक कांटे की मछली है। साथ में रोटी है, नमक है, प्याज है और हरी मिर्ची है। यही मौका मिलता है जब 10-15 मिनट खाना हमलोग खा सकें। पूरे दिन भर से हमलोग प्रचार में लगे रहे हैं। मुकेश जी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मछली खिलाई है। अब मछली कौन सी खा रहे हैं, ये मुकेश जी बताएंगे।’ नीचे आप वो वीडियो देख सकते हैं।

सहनी बोले- बहुतों को मिर्ची लगेगी
इसके बाद कैमरे में मुकेश सहनी आते हैं और कहते हैं कि ‘ये मिथिलांचल की खास मछली है। कोसी में पाई जाती है। इसका नाम है चेचरा। थोड़ा सा समय मिलता है तो हमलोगों का लंच हेलीकॉप्टर में ही हो जाता है। खासकर ये वीडियो हमारे छोटे भाई तेजस्वी जी का, हमारा देखने के बाद काफी लोगों को मिर्ची लगेगी। तो कृपया करके उनको मिर्ची न लगे, वो हमसे मिर्ची मांग लें।’

तेजस्वी बोले- बहुत गर्मी है
लेकिन बहुत गर्मी है, इसलिए हमलोग मट्ठा, बेल का जूस, तरबूज का जूस, सत्तु हमलोग लेकर चलते हैं ताकि लू न लगे। शरीर में डीहाईड्रेशन न हो, इसके लिए हम लोग ये लेकर चलते हैं। ये पूरा बिहारी स्टाइल है। हमलोग यही लेकर चलते हैं।

एक्स यूजरों ने तेजस्वी यादव पर किए तीखे कमेंट
एक एक्स यूजर जो जितेंद्र प्रताप सिंह, जिन्होंने अपना बायो मोदी समर्थक के तौर पर लिख रखा है, उन्होंने लिखा कि ‘तेजस्वी यादव को पता है कि नवरात्रि में हिंदू लोग नॉनवेज नहीं खाते लेकिन सिर्फ मुसलमानो को खुश करने के लिए और यह दिखाने के लिए कि मैं हिंदू धर्म के रीति रिवाज को नहीं मानता तेजस्वी यादव ने यह वीडियो डाला है।’ वहीं एक यूजर शुभांगी पंडित ने लिखा कि ‘बेचारा कितना गरीब है। हेलीकॉप्टर में खाना खाता है और बिहार की जनता देश भर मजदूरी करती है।’ नीचे आप वो पोस्ट देख सकते हैं।

बीजेपी ने भी तेजस्वी यादव पर कर दी ‘चढ़ाई’
भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने इस वीडियो को लेकर राजद पर निशाना साधा है। कृष्ण ने कहा कि नवरात्र में तेजस्वी के लिए मछली खाना कोई बड़ी बात नहीं है। लालू प्रसाद के परिवार का यह पुराना तरीका है। सावन जैसे पवित्र महीने में भी मटन बनाया था और खिलाया था। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के लिए सनातन महत्वपूर्ण नहीं है, इनके लिए जरूरी है ‘एम वाई’ समीकरण। मुसलमान वोटरों का का तुष्टिकरण। लालू यादव का परिवार मुसलमान वोटों के तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ये वहीं लोग हैं जिन लोगों ने सनातन और प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था।