बिहार के 17 स्थानों का पारा 42 डिग्री पार, IMD की ओर से हीट वेव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Temperature crosses 42 degrees at 17 places in Bihar, IMD issues orange and yellow alert regarding heat wave
Temperature crosses 42 degrees at 17 places in Bihar, IMD issues orange and yellow alert regarding heat wave
इस खबर को शेयर करें

पटनाः बिहार के अधिकांश इलाके भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। मौसम विभाग की ओर से औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपलागंज और खगड़िया जिले में कुछ स्थानों पर लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, शेष स्थानों पर गर्म दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार आगामी दो मई तक भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण बिहार के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

शेखपुरा का पारा 44 डिग्री पार

बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। इसके अलावा, औरंगाबाद में तापमान 43.6 डिग्री, मधुबनी में 43.2 डिग्री और अवरल में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा। गया और नवादा में अधिकतम तापमान 42.8-42.8 डिग्री, भोजपुर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, सीवान और डेहरी में 42.6 डिग्री, बांका में 42.4 डिग्री, खगड़िया और बाल्मीकिनगर में 42.3 डिग्री, सारण में 42.2 डिग्री सेल्सियस, नालंदा और जमुई 42.1 डिग्री और भागलपुर 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना का भी अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री

बिहार के अन्य शहर जहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक रहा उनमें पटना (41.6 डिग्री सेल्सियस), पूर्णिया (41.5 डिग्री सेल्सियस), सुपौल (41.4 डिग्री सेल्सियस), बेगुसराय और सहरसा (41.1 डिग्री सेल्सियस) हैं।

बिहार के कई हिस्सों में चार दिनों तक लू की स्थिति

इस बीच आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया कि अगले तीन या चार दिन राज्य में लू की स्थिति बने रहने की संभावना है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘लोगों को गर्मी से बचने और शरीर में पानी की कमी न हो, इसका ख्याल रखने को कहा गया है।

भीषण गर्मी के दौरान सतर्कता बरतने की अपील

आपदा प्रबंधन विभाग ने भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग ने लोगों से दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। वहीं, चिकित्सकों ने गर्मी से बचाव के लिए सूती और हल्के रंग के ढीले-ढाले कपड़े पहनने का परामर्श दिया है। इस दौरान लोगों से लगातार पानी और स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ का सेवन करने की अपील की गयी है।