कोरोना से भी खतरनाक बीमारी की दस्‍तक, KISS करना भी जानलेवा!

इस खबर को शेयर करें

Meningococcal Bacteria Found Returning From Saudi Arabia : सऊदी अरब से लौट रहे ज्यादातर लोगों में अजीब-सी बीमारी हो रही है। इनमें शरीर पर चकत्ते पड़ना और बुखार व उल्टियां शामिल हैं। हालत ऐसी है कि लोगों की जान जा रही है। ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इस बीमारी को लेकर दुनिया के कई देशों ने अलर्ट जारी किया है। इस बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों और युवाओं में देखने को मिल रहा है।

क्या है बीमारी
सऊदी अरब से लौटे जिन लोगों में यह बीमारी हुई है, उनके नाम मेनिनजाइटिस (Meningitis) और सेप्टिसीमिया (Septicaemia) हैं। इन बीमारी का कारण मेनिंगोकोकल (Meningococcal) बैक्टीरिया है। मेनिनजाइटिस बहुत तेजी से फैलती है। इस कारण इसके इलाज की तुरंत जरूरत होती है। इस बीमारी की चपेट में आने वाले करीब 10 से 15 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। वहीं काफी संख्या में लोग अक्षम हो जाते हैं। मेनिंगोकोकल बैक्टीरिया की चपेट में आने से कई बच्चों की मौत हो चुकी है। एक्सपर्ट बताते हैं कि मेनिंगोकोकल के कारण बैक्टीरिया खून को संक्रमित कर देते हैं। इससे सेप्टिसीमिया बीमारी हो जाती है और इसमें खून जहरीला हो जाता है।

कोरोना से ज्यादा खतरनाक
इस बीमारी को डॉक्टर कोरोना से ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं। अमेरिका समेत कई देशों में इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अमेरिका में ऐसे मामले पहली बार नहीं आए हैं। पिछले साल अमेरिका में इस बैटीरियल बीमारी के 400 से ज्यादा मामले सामने आए थे।

ऐसे फैलती है यह बीमारी
यह बीमारी सांस और बलगम के माध्यम में एक शख्स से दूसरे में फैल जाती है। यही नहीं, खांसने, छींकने, झूठा खाने, झूठे बर्तन का इस्तेमाल करने आदि से भी यह बीमारी फैल सकती है। अगर आप किसी को किस करते हैं, तो भी यह बैक्टीरिया एक शख्स से दूसरे शख्स में पहुंच सकता है। इस बैक्टीरिया के कई स्ट्रेन सामने आ चुके हैं।

इलाज के बाद भी खतरनाक असर
जो भी शख्स इस बीमारी की चपेट में आता है, उसका इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए किया जाता है। जो लोग सही हो जाते हैं, उनमें से कुछ लोगों में इस बीमारी का बुरा असर देखा जाता है। ऐसे लोगों की किडनी खराब हो सकती है, बहरापन हो सकता है, दिमाग से संबंधित बीमारी पैदा हो सकती है।