प्रेमी ने शिक्षिका का चाकू से काटा गला और आग लगा दी, बातचीत बंद होने से था नाराज

The lover cut the teacher's throat with a knife and set her on fire, he was angry because the conversation was stopped
The lover cut the teacher's throat with a knife and set her on fire, he was angry because the conversation was stopped
इस खबर को शेयर करें

Katihar News: बिहार के कटिहार से 21 मई दिन मंगलवार को सुबह तड़के दर्दनाक घटना समाने आई. यहां पर एक युवक ने एक शिक्षिका की गर्दन पर जोर से वार किया और तब तक चाकू मारता रहा जब तक वह मर नहीं गई. पुलिस ने कहा कि उसने महिला पर पेट्रोल फेंक दिया और आग लगा दी. मरने की वाली शिक्षका का नाम यशोदा है, जो 29 वर्ष की थी.

कटिहार के सदर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार ने बताया कि मंगलवार को शिक्षिका यशोदा देवी अपनी पूजा करने के बाद स्कूल पकड़िया प्राथमिक विद्यालय के लिए निकलीं. पीड़िता सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने स्कूल जा रही थीं. उस पर आरोपी ने लगातार चाकू से हमला किया गया. उसकी हत्या करने के बाद आरोपी ने शिक्षका पर पेट्रोल फेंक दिया और आग लगा दी.

अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमलावर और पीड़िता दोनों में प्रेम प्रंसग चल रहा था. पीड़िता शादीशुदा थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध का मामला स्थानीय पंचायत के सामने आया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी हलचल कुमार फरार है. इससे पहले उसने फरवरी में पीड़िता के पति परमेश राय पर हमला किया था.

शिक्षिका यशोदा देवी के पति परमेश राय ने कि वह मेरी पत्नी थी. उसी आदमी ने फरवरी में मुझ पर हमला किया था (उसके चेहरे पर निशान की ओर इशारा करते हुए). आज मंगलवार है, उसका उपवास का दिन. सुबह की प्रार्थना के बाद वह स्कूल के लिए निकलीं. वह कोने में छिपा हुआ था उसने उसकी गर्दन पर वार किया. उसके गिरने के बाद उसने फिर से उस पर हमला किया और तब तक उस पर हमला करता रहा जब तक कि वह मर नहीं गई. फिर उसने उस पर पेट्रोल फेंक दिया और उसे आग लगा दी.