दिल्ली-एनसीआर में ब्लैक फंगस का बढ़ा खतरा, 200 मरीजों का हो रहा इलाज

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: कोरोना के बाद दिल्ली में ब्लैक फंगस का कहर, अस्पतालों में 200 से अधिक मरीज भर्ती
राजधानी दिल्ली को कोरोना के बाद अब म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) का कहर बरपा रहा है। राजधानी ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 200 से अधिक मरीज इलाज करा रहे हैं।

दिल्ली एम्स में ही लगभग 80 मरीज ब्लैक फंगस का इलाज करा रहे हैं। वहीं सर गंगाराम अस्पताल में 40 मरीज भर्ती हैं, जबकि 16 अन्य बेड की प्रतीक्षा में हैं। मैक्स अस्पताल में 25 मरीज और सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में 10 से अधिक मरीज, बीएल कपूर अस्पताल में पांच से अधिक मरीज हैं। आकाश अस्पताल में भी 10 मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हमने तीन अंकों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर व एम्स झज्जर में अलग वार्ड बनाए हैं।