यूपी के इन जिलों में आज होगी तेज बारिश, जाने अपने जिले का हाल

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। पूरे देश में मौसम का रुख लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. यूपी के कई शहरों में आए दिन तापमान (UP Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज से दिसंबर यानि हाड़ कंपा देने वाले महीने की शुरूआत हो चुकी है. मौसन विभाग (weather department) की मानें तो आज और कल प्रदेश में बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार आज पहाड़ी इलाकों (Hill stations) में बर्फबारी (snow fall) होना शुरू हो जाएगी. इसका सीधा असर प्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा, जिसके चलते यहां तेजी से ठंड बढ़ सकती है. ‘

यह दर्ज किया गया कल का तापमान
बीते दिन यूपी के बरेली में मैक्सिमम 22.6 और मिनिमम 11.3, फुर्सतगंज मैक्सिमम 26.1 मिनिमम 11.6, गोरखपुर मैक्सिमम 25.6 मिनिमम 13.2, झांसी मैक्सिमम 25.1 मिनिमम 13.3, लखनऊ एयरपोर्ट मैक्सिमम 27.5 मिनिमम 13.8, मेरठ मैक्सिमम 25.2 मिनिमम 10.2, प्रयागराज मैक्सिमम 28.2 मिनिमम 13.0 , वारणसी मैक्सिमम 26.5 मिनिमम 11.9 तापमान दर्ज किया गया.

इन शहरों का तापमान रहा सामान्य
वहीं, यूपी के कुछ शहरों आगरा, कानपुर, अलीगढ़, मैनपुरी, बिजनौर, हरदोई, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कानपुर, कुशीनगर, फैजाबाद, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद का तापमान नॉर्मल दर्ज किया गया.

बारिश और शीतलहर की आशंका
मौसम विभाग की ओर से यूपी के आगरा, अलीगढ़, कानपुर मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और बुलंदशहर समेत उत्तरी पूर्वी इलाकों में दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश और शीतलहर की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही हवाओं की रफ्तार तेज होने के आसार हैं, जिसकी वजह से यहां ठंड तेजी से बढ़ सकती है. मध्य भारत में पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से लखनऊ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

सेहत पर पड़ सकता है असर
मौसम में आए दिन उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हवाओं की रफ्तार भी तेज होती जा रही है. ऐसे में इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. इसके लिए आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है.