बिहार के इन जिलों में गरज के साथ होगी बारिश; मौसम विभाग का अलर्ट जारी; किसानों को चेतावनी

There will be rain with thunderstorms in these districts of Bihar; Meteorological Department's alert issued; warning to farmers
There will be rain with thunderstorms in these districts of Bihar; Meteorological Department's alert issued; warning to farmers
इस खबर को शेयर करें

समस्तीपुर। Bihar Weather: उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे के अंदर गरज वाले बादल के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वर्षा के दौरान तेज हवा एवं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी होगी। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. ए सत्तार का बताना है कि मौसम के अधिक सक्रियता के दौरान उत्तर बिहार के आसमानों में गरज वाले मध्यम से घने बादल बन सकते हैं।

उनके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो दिनों के अंदर हल्की वर्षा होगी। 20 मार्च तक वर्षा की संभावना अधिक है। मौसम विभाग के द्वारा ओलावृष्टि होने की भी सूचना है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यतः पूरबा हवा चने की संभावना है। वर्षा के दौरान हवा की रफ्तार औसत रफ्तार से अधिक हो सकती है।

इन 10 जिलों में होगी बारिश
कटिहार, किशनगंज, अररिया, सीवान, समस्तीपुर, गोपालगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर,पूर्वी चम्पारण जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं।

बढ़ेगा अधिकतम तापमान
अगले 25 मार्च तक अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग के द्वारा अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम एवं न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य है।

मौसम विज्ञानी ने किसानों को 1 से 2 दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए तोड़ी की कटनी एवं दौनी कार्य में पूर्णत: सावधानी बरतने नहीं तो तत्काल स्थगित कर देने की सलाह दी है। मौसम साफ होने पर गरमा मूंग की बुवाई जल्द से जल्द समाप्त करने को भी कहा है।