हरियाणा के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, बाहर जाने से पहले अपने साथ छाता जरूर ले लें…

इस खबर को शेयर करें

Haryana Update: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 606 गांवों और 33 शहरों में 381 केस आए हैं, जिससे कुल मामले 8 हजार से ज्यादा पहुँच गए है । बाढ़ प्रभावित से हरियाणा में अब तक 12,184 बुखार के मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों में इसमें 266 नए मामले शामिल हुए हैं। पेट संबंधी रोगों की संख्या में 45 की वृद्धि हुई है, जिससे कुल संख्या 2941 पर पहुंच गई है।लोगो के चमड़ी संबंधी रोगियों की संख्या अब 15हजार से भी ज्यादा हो गई है।

इसी के साथ पिछले 24 घंटों में 46763 लोगों में 666 में अलग अलग बीमारियों के लक्षण देखने को मिले है

हरियाणा में मानसून सीज़न में 44 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। 1 जून से 5 अगस्त तक सूबे में 335.9 मिमी बारिश हुई। अगस्त में 29.2% की औसत बारिश से 38% अधिक 18.1 मिमी की बारिश हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अबकी बार August में भी बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। बारिश की कमी से धूप से उमस आने की संभावना है, जो लोगों को परेशान कर सकता है।