यूपी के इन 46 दलों ने मिलाया हाथ, एक साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 46 राजनीतिक दलों ने मिलकर राजनैतिक विकल्प महासंघ का गठन किया। प्रेस वार्ता में महासंघ के नेताओं ने अपने मुद्दे बताते हुए प्रदेश की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में आगामी विधानसभा में 403 सीटों पर महासंघ के प्रत्याशियों को उतारने का निर्णय लिया गया।

वक्ताओं ने कहा कि महासंघ आगामी चुनाव में अपने प्रमुख मुद्दे जिनमें उत्तर प्रदेश राज्य का विकेंद्रीकरण, पृथक पूर्वांचल राज्य, बुंदेलखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध प्रदेश के निर्माण पर फोकस करेगा साथ ही सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, मनरेगा की तर्ज पर रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने, बेरोजगारों को पेंशन, शिक्षा का तकनीकीकरण, किसानों की समस्याओं का त्वरित निपटारे हेतु कृषि आयोग का गठन, किसानों को मुफ्त बिजली, महिला एवं दलित शोषित समाज के उत्थान जैसे मुद्दे उठाएगा।