मुजफ्फरनगर में चोरी में नाकाम चोरों ने बुजुर्ग को छत से फेंका, हालत गंभीर

Thieves who failed in theft in Muzaffarnagar threw the old man from the roof, the condition was critical
Thieves who failed in theft in Muzaffarnagar threw the old man from the roof, the condition was critical
इस खबर को शेयर करें

मुज़फ्फरनगर। जनपद के एक स्कूल में चोरी करने आए चोरों का बुजुर्ग चौकीदार ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए डटकर मुकाबला किया। अपने इरादों में नाकाम चोरों ने बुजुर्ग चौकीदार को छत से नीचे फेंक दिया। गम्भीर हालत में चौकीदार को एम्बुलेंस द्वारा भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल बजुर्ग को मुज़फ्फरनगर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। क्षेत्रीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गाँव मिर्ज़ा टिल्ला है। जहाँ जिला मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर स्थित वीर अब्दुल हमीद जूनियर हाईस्कूल का है। गुरुवार की सुबह लगभग 5:00 एक एम्बुलेंस ने स्कूल में प्रवेश किया जहाँ से 70 वर्षीय चौकीदार बीर सिंह को लहूलुहान हालत में भोपा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। अपने इरादों में नाकाम होते देख चोरों ने बीरसिंह को छत से नीचे फेंक दिया। बीर सिंह भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला का रहने वाला है। घटना की सूचना पर भोपा अस्पताल में पहुँचे बीरसिंह के परिजनों ने बीर सिंह को जिला चिकित्सालय पहुँचाया। बीरसिंह के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक निजी स्कूल में चौकीदारी की नौकरी करते हैं बीती रात को स्कूल में घुसे चोरों ने उन पर हमला करते हुए ने छत से नीचे फेंक दिया। जिसमें उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल चौकीदार को निजी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने थाना सिखेड़ा में एक तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।