यूपी में इस बार गर्मी बनाएगी रिकॉर्ड, चलेगी लू, इन इलाकों में हैं बारिश के आसार

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। इस बार मई की गर्मी ज्यादा सताने वाली है। पिछले वर्षों के मुकाबले इस मई में चार से सात दिन हीटवेव और लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की और से बुधवार को मई माह की दीर्घकालिक मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट जारी की गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इस रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अल नीनो का प्रभाव कमजोर पड़ रहा है।

मानसून के दूसरे चरण तक भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्रों में इसके तटस्थ होकर ला-नीनों में विकसित हो जाने की संभावना है। इसके असर से मई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक तो वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि मई माह में हर साल औसतन 2-3 दिन तक गर्म हवाएं और लू चलती है, मगर इस माह 4 से 7 दिन हीट वेव की आशंका है। हीट वेव का असर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में ज्यादा देखने को मिल सकता है। मई माह में बरसात के पूर्वानुमानों में उन्होंने बुंदेलखंड के क्षेत्र में सामान्य से कम तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश व गोरखपुर से लगे इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना जताई है।