‘थार को स्टीमर समझ रहे थे…,’ लड़कों ने ऑफ रोडिंग के चक्कर में SUV नदी में उतार दी, देखे वीडियो

'Thought the Thar was a steamer...', the boys drove the SUV into the river while off-roading, watch video
'Thought the Thar was a steamer...', the boys drove the SUV into the river while off-roading, watch video
इस खबर को शेयर करें

कुछ लोग SUV कार खरीदने के बाद दिमाग से सोचना बंद कर देते हैं! तभी तो वह ऐसे कारनामों को अजाम देते हैं कि उनकी जान तक पर बन आती है। अब इस घटना को ही ले लीजिए। उत्तराखंड में तीन लड़के महिंद्रा थार एसयूवी से नदी में ऑफ रोडिंग करने चल दिए। उन्होंने पुल का ठीक रास्ता छोड़कर गाड़ी नदी में उतार दी, जिसके बाद उनका ऐसा हाल हुआ कि मदद के लिए रेस्क्यू टीम को आना पड़ा। दरअसल, लड़के जैसे ही गाड़ी को नदी में लेकर उतरे तो वह पानी के तेज बहाव में बहने लगी, वो तो भला हो कि बीच में एक बड़ा पत्थर आ गया जिससे कार रूक गई। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर गोताखोंरो, सेफ्टी जैकेट और रस्सी की मदद से तीनों को बचाया और बाद में क्रेन की सहायता से गाड़ी को नदी से निकाला गया।

क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उत्तराखंड के मुर्चला की है। जहां तीन लड़कों ने रामगंगा नदी पर बने झूला पुल को छोड़ अपनी एसयूवी (महिंद्रा थार) कार ऑफ रोडिंग के इरादे से नदी में उतार दी, जिसके बाद वे मुसीबत में फंस गए। दरअसल, लड़कों ने जैसे ही गाड़ी नदी में उतारी तो वह रामगंगा (नदी) के तेज बहाव में बहने लगी और पानी के बीच फंस गई। ऐसे में लड़के मदद मिलने तक किसी तरह गाड़ी पर अटके रहे। बता दें, मर्चुला उत्तराखंड राज्य के रामनगर शहर में एक छोटा सा पर्यटन स्थल और हिल स्टेशन है। रिपोर्ट में बताया गया कि तीनों लड़के बीरोंखाल पौड़ी के रहने वाले हैं, जिनका नाम दिलीप सिंह रावत (32), मोहन रावत (29), विक्रम (31) है।