यूपी पुलिस के तीन सिपाहियों ने ट्रैक्टर चालक को पीटा, पीड़ित अफसरों के पास गया, हुई कार्रवाई

इस खबर को शेयर करें

बरेली : बहेड़ी की सिरसा चौकी पर तैनात तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली चालक के साथ मारपीट की थी। तीनों के विरुद्ध जांच भी बिठाई गई है।

पुलिस के अनुसार, हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल गौरव कुमार और कांस्टेबल अभिषेक तेवतियां गुरुवार रात उत्तम नगर गुरूद्वारे पर सदिग्ध वाहनों की चैंकिग कर रहे थे। उसी बीच बहेड़ी के नजरगंज निवासी महेंद्र कुमार ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकले तो सिपाहियों ने रोकने का प्रयास किया मगर महेंद्र ने ट्रैक्टर नहीं रोका। सिपाइयों ने आगे जाकर उसे रोका और महेंद्र के साथ मारपीट की। चालक ने अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया है।