अगले 7 दिनों तक छह घंटों के लिए बाधित रहेंगी टिकट बुकिंग-रिजर्वेशन से जुड़ी सेवाएं, रेलवे ने बताई वजह

इस खबर को शेयर करें

इंड‍ियन रेलवे (India Railways) ने आज ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्र‍ियों को जरूरी खबर दी है. रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से यात्री सेवाओं को सामान्य करने और पूर्व-कोविड स्तरों पर वापस लौटने के लिए आज रात 14-नवंबर-15 नवंबर की मध्‍य रात्र‍ि से एक हफ्ते के लिए 6 घंटों (23:30 से 05:30 बजे तक) की अवधि के दौरान पीआरएस ( PRS) सेवाएं (Railways Passenger Reservation System टिकट आरक्षण, वर्तमान ट‍िकट बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं (ticket reservation, current booking, cancellation, enquiry services) आदि उपलब्ध नहीं होंगी. रेल मंत्रालय ने आज रविवार को शाम में यह जानकारी दी है.

रेल मंत्रालय के मुताबिक, आज रात (14 और 15-नवंबर) की मध्यरात्रि से शुरू होकर 20 और 21 नवंबर की रात तक 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे तक पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं आदि) आदि उपलब्‍ध नहीं होगी.

रेल मंत्रालय ने कहा, रेलवे की यात्री सेवाओं को सामान्य करने और चरणबद्ध तरीके से पूर्व-कोविड स्तरों पर वापस लौटने के लिए रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) अगले 7 दिनों के लिए रात के कम बिजनेस ऑवर्स के दौरान 6 घंटे के लिए बंद रहेगी. Also Read – UP के 9 रेलवे स्टेशनों और अयोध्‍या समेत कई शहरों के मंदिरों को 6 दिसंबर को बम उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

यात्री सेवाओं को सामान्य करने और कोविड-19 से पहले के समय पर चरणबद्ध तरीके से लौटने के रेलवे के प्रयासों के तहत रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) अगले सात दिन तक रात के समय छह घंटे बंद रहेगी. रेलवे ने कहा- रेल मंत्रालय ने कहा, ”यह गतिविधि 14 और 15 नवंबर की दरम्यानी रात से शुरू होकर 20 और 21 नवंबर की रात तक चलेगी. यह गतिविधि रात साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होकर सुबह साढ़े पांच बजे समाप्त होगी.’