- अभी अभीः मुंबई में बाबा सिद्दीकी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या, मारी इतनी गोलियां कि… - October 12, 2024
- यूपी में अधिकारियों की सूची हो रही तैयार! अब गिरेगी गाज; सभी DM को… - October 12, 2024
- दशहरा पर राजस्थान के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान - October 12, 2024
जयपुर। राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है 236 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए है। अधिकतर जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बदले गये है। जिसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किए। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से देर रात 236 ASP की तबादला सूची की गई। जिसका असर सवाई माधोपुर जिले पर भी देखने को मिली। जिले के तीन ASP का तबादला सूची में तबादला किया गया है। जिले सवाई माधोपुर, महिला अपराध अनुसंधान सेल और बौंली ASP तबादले किए गए है। तबादला सूची में सवाई माधोपुर ASP हिमांशु शर्मा को ASP डिडवाना के पद पर लगाया गया है। जबकि इनकी जगह विजय सिंह मीणा को सवाई माधोपुर ASP के पद पर लगाया गया है। फिलहाल ASP विजय सिंह मीणा ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) में ASP के पद कार्यरत थे।
दिनेश कुमार यादव को ASP बौंली के पद लगाया
इसी तरह बौंली ASP सीताराम प्रजापत को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमाण्ड जयपुर के पद पर लगाया गया है। वहीं इनके स्थान पर दिनेश कुमार यादव को ASP बौंली के पद लगाया है। अब तक दिनेश कुमार यादव ASP एचसीएमयू अजमेर के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह राजवीर सिंह ASP महिला अपराध अनुसंधान सेल सवाई माधोपुर को जयपुर पुलिस कमीश्नरेट में लगाया है। इनकी जगह ASP धौलपुर ओमप्रकाश मीणा को ASP महिला अपराध अनुसंधान सेल सवाई माधोपुर के पद पर लगाया है। तबादला सूची में सवाई माधोपुर जिले के तीनों ASP के तबादले किए गए है। अब तीनों ASP की कमान नए अधिकारी संभालेगे।
विधायकों की डिजायर पर तबादले
सरकार के तमाम महकमों में ताबड़तोड़ हो रहे तबादलों में आगामी लोकसभा चुनाव का भी इफेक्ट दिख रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के चलते तबादलों पर एक तरह से बैन लग जाएगा। आयोग से मंज़ूरी के बाद ही तबादले हो सकेंगे।