यूपी: आईपीएस अफसरों को भी ठग रहे जालसाज, एडीजी से साइबर ठगी

UP: Fraudsters are also cheating IPS officers, cyber fraud with ADG
UP: Fraudsters are also cheating IPS officers, cyber fraud with ADG
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईपीएस अधिकारी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. उनसे रेलवे टिकट कैंसिल के नाम हजारों रुपए हड़प कर अमेजॉन से शॉपिंग कर डाली गई. 70000 हजार रुपये के फ्रॉड होने से पहले आईपीएस अधिकारी ने अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया और थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, लखनऊ के थाना विभूति खंड में रहने वाले एडीजी बीआर मीना ने 25 दिसंबर को अपना टिकट कैंसिल कराने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सर्च किया, लेकिन टिकट कैंसिल नहीं कर सके. इस दौरान गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया तो दो नंबर मिले और जिस पर फोन किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने बताया है कि वह IRCTC का कर्मचारी है.

उसने पीएनआर नंबर लेकर कोई सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने को कहा और ऐप डाउनलोड करने के बाद आईपीएस का एसबीआई का क्रेडिट कार्ड नंबर भी उनसे ले लिया, जिसके बाद पहली बार में 14000 रुपये से अमेजॉन की खरीदारी की गई. उसके बाद दोबारा 15000 और फिर 49000 रुपये निकालने का प्रयास किया गया.