सामान खरीदने के बाद पैसे मांगे तो यूपी पुलिस के सिपाहियों ने जमकर पीटा

Many big leaders of Kejriwal ran away as soon as they were arrested, they told the reason, you will beat their heads like this
इस खबर को शेयर करें

बरेली : कैंटीन संचालक अमित सक्सेना को पीटने में तीन सिपाहियों रामू, महेंद्र व तनु के विरुद्ध सुभाषनगर थाने में मुकदमा लिखा गया है। मुकदमा होते ही तीनों सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। तीनों की तैनाती पुलिस लाइंस में चल रही थी।

पैसे मांगने पर की थी मारपीट
सुभाषनगर के गणेशनगर निवासी अमित सक्सेना के अनुसार, सुभाषनगर चुंगी पर देसी शराब की दुकान पर उनकी कैंटीन है। आरोपितों ने कैंटीन से सामान लिया, फिर रुपए मांगने पर हमलावर हो गए। चाकू व अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिर सारा सामान भी फेंक दिया। बताया कि आरोपितों पर पूर्व के भी 1850 रुपए भी बकाया है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश कुमार राय ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।