अभी अभीः मुजफ्फरनगर महापंचायत में उमडा किसानों का महासमुंद्र, प्रशासन अलर्ट, देंखे तस्वीरें और वीडियो

mahasamundra-of-farmers-gathered-in-muzaffarnagar-mahapanchayat-administration-alert-see-photos-and-videos
mahasamundra-of-farmers-gathered-in-muzaffarnagar-mahapanchayat-administration-alert-see-photos-and-videos
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन की दिशा तय करने और सत्ता परिवर्तन का बिगुल फूंकने के लिए आज यूपी की सबसे बड़ी महापंचायत मुजफ्फरनगर में हो रही है. रविवार की सुबह किसानों के काफिले वाहनों और बसों से सड़कों पर पहुंचने लगे। महापंचायत स्थल पर सुबह 10 बजे तक भारी भीड़ है.

Muzaffarnagar Mahapanchayat image 1
Muzaffarnagar Mahapanchayat image 1

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत पहुंच रहे किसानों को जनसठ रोड पर भंडारे का आयोजन कर नाश्ता दिया जा रहा है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शामली प्रसन्ना चौधरी ने चौधरी चरण सिंह मार्केट के सामने किसान ढाबे का उद्घाटन किया. उनके साथ रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, रालोद नेता कृष्ण पाल राठी और अन्य लोग थे।

Muzaffarnagar Mahapanchayat image 2
Muzaffarnagar Mahapanchayat image 2

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में बागपत से करीब 15 हजार किसान पहुंच चुके हैं. किसान बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और बाइक पर गए हैं। रालोद नेता भी अपने समर्थकों के साथ महापंचायत पहुंचे। कहा कि आगामी चुनाव में किसानों को परेशान करने का खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Muzaffarnagar Mahapanchayat image 3
Muzaffarnagar Mahapanchayat image 3

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को प्रशासन ने महापंचायत पर फूल बरसाने नहीं दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनता ने खूब माला पहनकर मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है. वह अन्नदाताओं पर पुष्प वर्षा कर किसानों को नमन और सम्मान देना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि किसान के सम्मान से सरकार को खतरा है।

Muzaffarnagar Mahapanchayat image 4
Muzaffarnagar Mahapanchayat image 4

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में पहुंचे किसान, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
किसान आंदोलन की दिशा तय करने और सत्ता परिवर्तन का बिगुल फूंकने के लिए आज यूपी की सबसे बड़ी महापंचायत मुजफ्फरनगर में हो रही है. एक दिन पहले मुजफ्फरनगर के शासकीय इंटर कॉलेज मैदान में हुई महापंचायत में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान मुजफ्फरनगर पहुंचे. रविवार की सुबह किसानों के काफिले वाहनों और बसों से सड़कों पर पहुंचने लगे। सुबह 10 बजे तक महापंचायत स्थल पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

Muzaffarnagar Mahapanchayat image 5
Muzaffarnagar Mahapanchayat image 5


आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा मिशन महापंचायत के मंच से यूपी का बिगुल बजाएगा। लगभग 22 राज्यों के तीन सौ से अधिक संगठन और खाप चौधरी एक मंच पर एकत्रित होकर जन आंदोलन शुरू करेंगे। पुलिस, पीएसी और मोर्चा के स्वयंसेवकों ने कमान संभाल ली है।

Muzaffarnagar Mahapanchayat image 6
Muzaffarnagar Mahapanchayat image 6

किसान मोर्चा ने तीन कृषि कानूनों, एमएसपी और अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार की घेराबंदी करने के लिए महापंचायत बुलाई है। शनिवार को कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के किसान पहुंचे। किसानों को पंजाबी बारातघर, राधा स्वामी सत्संग भवन, छोटू राम इंटर कॉलेज, रालोद कार्यालय और जीआईसी ग्राउंड में ठहराया गया है।

Muzaffarnagar Mahapanchayat image 7
Muzaffarnagar Mahapanchayat image 7

सुबह से ही किसान महापंचायत के लिए निकलने लगे। वहीं, पंचायत स्थल पर किसानों की भारी भीड़ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Muzaffarnagar Mahapanchayat image 8
Muzaffarnagar Mahapanchayat image 8

जिले की सीमा पर सुरक्षा को देखते हुए सदर देहात पुलिस बल के साथ सरधना, मवाना, किठौर, सीओ को तैनात किया गया है. वहीं, एसपी सिटी, सीओ ब्रह्मपुरी और सीओ दौराला को परतापुर और दौराला टोल प्लाजा पर तैनात किया गया है. 14 निरीक्षक, 35 निरीक्षक, 31 महिला आरक्षक, 30 पुलिसकर्मी, यातायात पुलिस, 30 होमगार्ड, 133 आरक्षक और एक कंपनी पीएसी की तैनाती की जाएगी.