विटामिन की कमी से हो सकती है थकान और कमजोरी, जानिए इससे बचने के लिए क्या करें

Vitamin deficiency can cause fatigue and weakness, know what to do to avoid it
Vitamin deficiency can cause fatigue and weakness, know what to do to avoid it
इस खबर को शेयर करें

Importance Of Vitamins: हमारे शरीर को रोजाना कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है जो आमतौर पर भोजन के जरिए हासिल किया जाता है. अगर बॉडी में एक भी न्यूट्रिएंट्स की कमी हो जाए तो बदन कमजोर हो जाता है और अक्सर थकान का सामना भी करना पड़ सकता है. भारत में कई लोग विटामिन की कमी का सामना कर रहे होते है. इसलिए हमें भी वक्त रहते सतर्क हो जाना चाहिए. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बाताया कि अक्सर सेहतमंद दिखने वाले कई लोग अंदरूनी तौर पर कमजोर होते हैं.

विटामिन की कमी के नुकसान
विटामिन के कई प्रकार होते हैं- ए, बी, सी, डी, ई और के. हर पोषक तत्वों की अपनी अहमियत है और ये शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. इनकी कमी से शरीर कमजोर हो जाता है हड्डियां सिकुड़ने लगती है, मसल्स में भी दर्द होने लगता है. कई मामले ऐसे भी हैं जिनमें स्किन ड्राई और ढीली होने लगती है, साथ ही सिर के बाल भी कमजोर हो जाते हैं.

किन लोगों को विटामिन की ज्यादा जरूरत?
हालांकि विटामिन की कमी का शिकार कोई भी इंसान हो सकता है, लेकिन बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं को इसका ज्यादा खतरा रहता है. अगर बीमारी में आप कुछ खास दवाइयों का सेवन करते हैं तो न्यूट्रिएंट्स डेफिशियेंसी हो सकती है. इसके अलावा युवा अगर हेल्दी फूड्स की जगह कुछ भी उल्टा पुल्टा खाने लगेंगे तो उन्हें भी विटामिन और अन्य पोषक तत्वों की कमी हो जाएगी

मल्टीविटामिन खाएं
अगर आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती जा रही है हो तो इसे दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर मल्टीविटामिन सप्लीमेंट्स लिए जा सकते हैं. इसे खाने से न सिर्फ विटामिन्स की कमी दूर होगी बल्कि शरीर को क्रोमियम, ज़िंक, सेलेनियम, आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स भी हासिल सकते हैं.

मल्टीविटामिन खाने के फायदे
मल्टीविटामिन खाने से शरीर को जबरदस्त एनर्जी मिल सकती है इसके आपका शरीर और नर्वस सिस्टम बेहतर हो सकता है और इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है. महामारी के दौरान भी आपका बचाव होता है. अगर पैर, बदन, और बाहों में दर्द है तो मल्टीविटामिन आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है.